इंग्लैंड के दिग्गज ने की भविष्यवाणी, बोले - 'भारतीय टीम का अगला विराट होगा सरे का ये खिलाड़ी'
ENG vs IND Test Series: इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए भारतीय टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) की रिप्लसमेंट का नाम बता दिया है।

भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND Test Series) के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिससे पहले इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए भारतीय टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) की रिप्लसमेंट का नाम बता दिया है। मोंटी का मानना है कि विराट की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद सरे के लिए खेल चुका 23 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी उनकी जगह ले सकता है।
जी हां, इंग्लैंड का ये दिग्गज बाएं हाथ के यंग इंडियन बैटर साईं सुदर्शन की ही बात कर रहा है जिन्हें इंग्लिश टूर के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल किया गया। मोंटी ने कहा, "इस समय भारत की टीम में कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी हैं। एक खास बल्लेबाज सरे का खिलाड़ी साई सुदर्शन भी है। वह बहुत आक्रामक और निडर दिखता है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसने इंग्लिश परिस्थितियों में और सरे के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।"
वो आगे बोले, "मुझे लगता है कि साईं सुदर्शन भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार हो सकता है और टेस्ट फॉर्मेट में नंबर चार पर विराट कोहली की भूमिका निभा सकता है। मैं विराट की विरासत को आगे बढ़ते देखना चाहता हूं। जिस तरह से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला, मैं युवा भारतीय टेस्ट खिलाड़ियों को भी वैसा ही खेलते देखना चाहता हूं।"
बता दें कि 23 वर्षीय साईं ने बीते समय में घरेलू क्रिकेट में अपने बैट से धमाल मचाकर टीम इंडिया तक का सफर तय किया है। बात करें अगर उनके आंकड़ों की तो वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 29 मैचों की 49 पारियों में 1957 रन और लिस्ट ए मैचों में 28 मैचों में 27 इनिंग में 1396 रन ठोक चुके हैं। इसके अलावा दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 लीग आईपीएल में उन्होंने अब तक 40 मैचों में लगभग 50 की औसत और 145.89 की स्ट्राइक रेट से 1,793 रन बनाए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
इतना ही नहीं, आईपीएल 2025 में तो उन्होंने 15 मैचों में गुजरात टाइटंस के लिए एक सेंचुरी और छह हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 54.21 की औसत और 156.17 की स्ट्राइक रेट से 759 रन बनाए और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। यही वज़ह है ये युवा खिलाड़ी देश के लिए अब तक 3 वनडे और 1 टी20 मैच भी खेल चुका है और अब इंग्लैंड के टूर पर अपना टेस्ट डेब्यू भी कर सकता है।