भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND Test Series) के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिससे पहले इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए भारतीय टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) की रिप्लसमेंट का नाम बता दिया है। मोंटी का मानना है कि विराट की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद सरे के लिए खेल चुका 23 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी उनकी जगह ले सकता है।
जी हां, इंग्लैंड का ये दिग्गज बाएं हाथ के यंग इंडियन बैटर साईं सुदर्शन की ही बात कर रहा है जिन्हें इंग्लिश टूर के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल किया गया। मोंटी ने कहा, "इस समय भारत की टीम में कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी हैं। एक खास बल्लेबाज सरे का खिलाड़ी साई सुदर्शन भी है। वह बहुत आक्रामक और निडर दिखता है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसने इंग्लिश परिस्थितियों में और सरे के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।"
वो आगे बोले, "मुझे लगता है कि साईं सुदर्शन भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार हो सकता है और टेस्ट फॉर्मेट में नंबर चार पर विराट कोहली की भूमिका निभा सकता है। मैं विराट की विरासत को आगे बढ़ते देखना चाहता हूं। जिस तरह से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला, मैं युवा भारतीय टेस्ट खिलाड़ियों को भी वैसा ही खेलते देखना चाहता हूं।"