एबी डीविलियर्स का धमाल, टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
24 मार्च, केपटाउन (CRICKETNMORE)। केपटाउन टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीकी टीम के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अपने टेस्ट करियर का 45वां अर्धशतक जमा दिया है। लाइव स्कोर गौरतलब है कि एबी डीविलियर्स जब से चोटिल होकर वापसी
24 मार्च, केपटाउन (CRICKETNMORE)। केपटाउन टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीकी टीम के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अपने टेस्ट करियर का 45वां अर्धशतक जमा दिया है। लाइव स्कोर
गौरतलब है कि एबी डीविलियर्स जब से चोटिल होकर वापसी करी है तब से लगातार अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं। एबी डीविलियर्स ने जब अपने करियर का 45वां अर्धशतक जमाया तो दर्शक दिर्घा में उनकी वाइफ भी मौजूद थी। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
ये खबर लिखने तक साउथ अफ्रीकी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 238 रन बना लिए हैं। इस समय तक साउथ अफ्रीका की टीम ने 294 रन की बढ़त बना ली है। मैच को खराब रोशनी की वजह से अभी रोक दिया गया है।
इससे पहले एबी डीविलियर्स ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीकी टीम के तरफ से ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज एबी डीविलियर्स बन गए हैं।
अब तक एबी ने 1980 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बना लिए हैं। इस मामले में एबी डीविलियर्स ने जैक कैलिस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जैक कैलिस ने 1978 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बनाए थे।
Most runs for SA against Aus in Tests:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) March 24, 2018
1980 AB de Villiers *
1978 J Kallis
1531 H Amla
1453 G Pollock
1226 G Smith
1149 E Barlow
1134 G Kirsten
1090 T Goddard#SAvAUS