मयंक माकंर्डे ने आईपीएल 2018 में रच दिया कमाल का इतिहास, इतने कम समय में किया ये खास कारनामा
12 अप्रैल हैदराबाद (CRICKETNMORE)। हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2018 के 7वें मैच में मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर मयंक माकंर्डे ने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया और 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाने में सफल रहे। अपनी
12 अप्रैल हैदराबाद (CRICKETNMORE)। हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2018 के 7वें मैच में मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर मयंक माकंर्डे ने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया और 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाने में सफल रहे।
अपनी गेंदबाजी के दौरान मयंक माकंर्डे ने आईपीएल में एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मयंक माकंर्डे आईपीएल के इतिहास में पहले 2 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
Trending
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
अबतक मयंक माकंर्डे ने आईपीएल 2018 के पहले दो मैचों में 7 विकेट चटका लिए हैं। इस लिहाज से मयंक माकंर्डे ने अमित सिंह, केवॉन कूपर, एल बालाजी, एंड्रयू टाइ ने 7 विकेट चटकाए थे।
वैसे आईीपएल के इतिहास में पहले दो मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एडम जंपा हैं जिनके नाम 8 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
लसिथ मलिंगा ने आईपीएल के शुरूआती 2 मैचों में 6 विकेट लेने का कारनामा कर रखा था।
Most wickets from first two IPL matches:
— Umang Pabari (@UPStatsman) April 12, 2018
8 - Adam Zampa
7 - Amit Singh, Kevon Cooper, L Balaji, Andrew Tye, MAYANK MARKANDE*
6 - Lasith Malinga #SRHvMI