VIDEO: एमएस धोनी ने मार्क वुड को दिखाया आईना, 2 गेंदों में जड़े 2 लंबे छक्के
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के छठे मैच में महेंद्र सिंह धोनी पारी के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन इस आखिरी ओवर में ही उन्होंने मेला लूट लिया।
आईपीएल 2023 के छठे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 217 रन बनाए। सीएसके को इस स्कोर तक पहुंचाने में ओपनर्स ने तो अहम भूमिका निभाई ही लेकिन आखिरी ओवर में कप्तान एमएस धोनी के छक्कों ने भी सीएसके का काम आसान किया। धोनी 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर बल्लेबाजी के लिए आए और उनके सामने गेंदबाज थे लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्क वुड।
मार्क वुड ने पहली बॉल पर तो विकेट ले लिया था लेकिन दूसरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें आते ही थर्डमैन के ऊपर से छक्का मार दिया। इसके बाद अगली गेंद मार्क वुड ने तेज़ बाउंसर डाली लेकिन इसका भी माही पर कोई असर नहीं हुआ और इसे भी उन्होंने पुल शॉट खेलकर एक गगनचुंबी छक्के के लिए भेज दिया। लगातार दो गेंदों में दो छक्के लगाकर माही ने चेपॉक में समां बांध दिया और फैंस उनके छक्कों को देखकर झूम उठे।
Trending
माही के इन दो छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, तीसरी गेंद पर भी छक्का लगाने के चक्कर में माही आउट भी हो गए लेकिन वो अपनी तीन गेंदों की पारी में अपना काम कर गए थे। वहीं, माही से पहले रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे का तूफान देखने को मिला।
MS Dhoni Is A Complete Entertainer #CSKvsLSGpic.twitter.com/HdK6MboNYj
— (@BoiesX45) April 3, 2023
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की। गायकवाड़ ने आउट होने से पहले 31 गेंदों में 57 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को एक तेजतर्रार शुरुआत दिलाई। वहीं, गायकवाड़ के आउट होने के बाद कॉनवे भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 29 गेंदों में 47 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। इन दोनों के आउट होने के बाद सीएसके की पारी लड़ख़ड़ाई थी लेकिन 20 ओवर खत्म होते-होते सीएसके की टीम 217 तक पहुंच गई.