VIDEO दीपक चाहर गेंदबाजी करते वक्त अपनी गेंदबाजी लेंथ भूल गए, धोनी ने दी सलाह और हुआ कमाल Images (Twitter)
7 अप्रैल। मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को अपनी कसी हुई गेंदबाजी के दम पर एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 18वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 22 रनों से हरा एक बार फिर अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
इस मैच में जहां धोनी ने 23 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 37 रनों की पारी खेली। वहीं रायडू ने 15 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाए।
वहीं हरभजन सिंह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने में सफल रहे। हरभजन सिंह ने एक ही ओवर में क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल को आउट कर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को मुसीबत में पहुंचा दिया।