VIDEO दीपक चाहर गेंदबाजी करते वक्त अपनी गेंदबाजी लेंथ भूल गए, धोनी ने दी सलाह और हुआ कमाल
7 अप्रैल। मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को अपनी कसी हुई गेंदबाजी के दम पर एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 18वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 22 रनों से हरा एक बार फिर अंकतालिका
7 अप्रैल। मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को अपनी कसी हुई गेंदबाजी के दम पर एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 18वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 22 रनों से हरा एक बार फिर अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
इस मैच में जहां धोनी ने 23 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 37 रनों की पारी खेली। वहीं रायडू ने 15 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाए।
Trending
वहीं हरभजन सिंह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने में सफल रहे। हरभजन सिंह ने एक ही ओवर में क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल को आउट कर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को मुसीबत में पहुंचा दिया।
हालांकि इस मैच में सीएसके को जीत जरूर मिली लेकिन 19वें ओवर में सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर दबाव में आकर लगातार 2 गेंद नो बॉल फेंक दी जिसके कारण मैच में ऐसा लगा कि सीएसके की टीम हार सकती है।
ऐसे में धोनी ने अपनी कप्तानी का जलवा दिखाया और खुद दीपक चाहर के पास जाकर बात की और काफी देर तक बात कर समझाते हुए दिखाई दिए।
धोनी के द्वारा साहस देने के बाद दीपक चाहर ने फिर कमाल की गेंदबाजी की और बड़ा ओवर बननें वाले इस ओवर में केवल 13 रन खर्च करवाए और डेविड मिलर को आउट कर कमाल कर दिया।
MS Dhoni schooling Deepak Chahar for his back to back no balls #CSKvKXIP #IPL2019 pic.twitter.com/iRhGQ62gib
— Deepak Raj Verma (@DeVeDeTr) April 6, 2019