MS Dhoni vs Umpire: चेन्नई सुपर किंग्स ने मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले क्वालीफायर मैच में 15 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस मुकाबले में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने बैट से कुछ खास कमाल नहीं कर सके, लेकिन जब वह टीम के साथ फील्डिंग करने मैदान पर आए तब उन्होंने गुजरात टाइटंस की पारी के बीच एक ऐसा माइंड गेम खेला जिसके दम पर बाजी सुपर किंग्स की झोली में आ गई।
जी हां, मास्टर माइंड महेंद्र सिंह धोनी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी अपने दिमाग का खूब इस्तेमाल किया। दरअसल, धोनी चाहते थे कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 16वां ओवर श्रीलंकाई पेसर मथीशा पथिराना करें, लेकिन अंपायर ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। पथिराना यह ओवर नहीं फेंक सकते थे, क्योंकि वह लंबे समय के लिए मैदान पर मौजूद नहीं थे। धोनी इस बात से नाराज हो गए जिसके बाद उन्होंने यहां अंपायर के साथ ही माइंड गेम खेल दिया।
दरअसल, यहां धोनी मैदान पर अंपायर से लंबी बहस करते दिखे। इस बहस के बीच चार मिनट गुजर गए और अब ऐसे में नियमों के अनुसार धोनी पथिराना से गेंदबाज़ी करा सकते थे। ऐसा ही हुआ, अंपायर ने इस घटना के बाद पथिराना को गेंदबाज़ी करने की अनुमति दे दी। बेबी मलिंगा ने अपने कोटे के 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट झटके। पथिराना ने विजय शंकर और मोहम्मद शमी को अपना शिकार बनाया।
Ms dhoni vs umpire
— Somnath Chakraborty (@Somnath44333169) May 23, 2023
captain cool lost his coolness dady issue again #CSKvGT #qua pic.twitter.com/F0UoIrgkBv