VIDEO: एमएस धोनी ने चेपॉक स्टेडियम की कुर्सियों को किया पेंट, वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा
आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले कई मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में एमएस धोनी का एक वीडियो काफी लाइमलाइट में है।
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। कई लोगों का मानना है कि ये एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है ऐसे में फैंस भी माही को ना सिर्फ मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते हैं बल्कि एक और बार ट्रॉफी जीतते हुए भी देखना चाहते हैं।
आईपीएल 2023 से पहले सभी टीमों के सोशल मीडिया से कई मज़ेदार वीडियो देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एमएस धोनी स्टेडियम की कुर्सियों को पेंट करते हुए दिख रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और धोनी का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
Trending
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ये जरूर पीला लग रहा है। इस वीडियो में धोनी स्टेडियम की सीटों को पेंट करते दिख रहे हैं। हाथ में पेंट स्प्रे पकड़े धोनी काफी खुश नजर आए और कुछ कुर्सियों को पीला रंग करने के बाद वो काफी खुश नजर आए। इस वीडियो को अब तक 4 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
“”
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 27, 2023
Anbuden Awaiting for April 3 pic.twitter.com/eKp2IzGHfm
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
अगर सीएसके की बात करें तो ये टीम इस बार अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, पिछले सीजन में माही की टीम 14 में से केवल 4 ही मैच जीत पाई थी और अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही थी। ऐसे में माही की सेना इस बार पिछली गलतियों से सीखते हुए अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। इस बार सीएसके की टीम पिछले सीजन के मुकाबले अच्छी नजर आ रही है ऐसे में फैंस को इस सीजन भरपूर एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा।