एमएस धोनी फिर बनना चाहते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, फेसबुक पर कही दिल की बात
15 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स पर लगा दो साल का बैन 14 जुलाई को खत्म हो गया। जिसके बाद सीएसके के फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी खुशी जाहिर की। इस मामले
15 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स पर लगा दो साल का बैन 14 जुलाई को खत्म हो गया। जिसके बाद सीएसके के फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी खुशी जाहिर की।
इस मामले में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी पीछे नहीं रहे। धोनी ने बड़े ही खास अंदाज में सीएसके का स्वागत किया।
Trending
धोनी ने शनिवार सुबह अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें वह चेन्नई सुपर किंग्स की की पीली जर्सी पहनकर खड़े हुए हैं। धोनी की जर्सी पर उनके लकी नंबर सात के साथ ‘थला’ लिखा हुआ है, जिसका मतलब हिंदी में नायक होता है।
बता दें कि सीएसके की टीम धोनी के दिल के बहुत करीब है। वह लगातार 8 साल तक इस टीम के कप्तान रहे हैं और उनकी कप्तानी में चेन्नई की टीम दो बार चैंपियन भी बनी है।
बैन हटने के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड के जॉर्ज जॉन कहा था कि आईपीएल 11 के लिए वह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग को हर हाल में वापस टीम के साथ जोड़ना चाहेंगे।
इसके बाद आज इशारों-इशारों में धोनी ने भी ये बता दिया की वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ दोबारा जुड़ना चाहते हैं।
गौरतलब है कि 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने फिक्सिंग से जुड़े मामलों के चलते राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पर दो साल का बैन लगा दिया था। इसके बाद धोनी अगले दो सीजन के लिए राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम के लिए खेले। पहले सीजन में उन्होंने टीम की कप्तानी की लेकिन दूसरे सीजन में उन्हें हटाकर स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया था।
अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा