Wasim Akram Retirement Story: पाकिस्तान के महान गेंदबाज़ वसीम अकरम ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने दुनिया के सामने अपना दुख रखते हुए पीसीबी की पोल खोली है। वसीम अकरम ने अपने तमाम क्रिकेट फैंस को 20 साल बाद यह बताया है कि वह साल 2003 में क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लेना चाहते थे, लेकिन उनके लिए परिस्थितियां ऐसी बनाई गई कि उन्हें अंत में क्रिकेट को अलविदा कहना ही पड़ा।
वसीम अकरम ने एक जाने माने यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए अपना दिल खोला। वसीम अकरम ने अपने रिटायरमेंट की कहानी सुनाते हुए कहा, 'मैं तंग आकर रिटायर हुआ था। मुझे टीम से निकाल दिया गया था। उस वक्त जो पीसीबी के चेयरमैन थे उन्हें मैं पसंद नहीं था। मुझे 2 साल पहले टेस्ट क्रिकेट से भी जबरदस्ती रिटायर करवाया गया था। उसके बाद में दो साल वनडे खेला। मैं 37 साल का हो गया था, लेकिन अच्छी गेंदबाज़ी कर रहा था। मैं एक दो साल और खेल सकता था।'
मुझसे एक दिन में 28 ओवर करवाए