Mumbai announces team for Vijay Hazare trophy (Pic Credit- Google)
आगामी 20 फरवरी से भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रोफी की शुरूआत होगी। इसका फाइनल मुकाबला 14 मार्च को खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने घोषणा की है कि 38 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी जिन्हें छह ग्रुप में बांटा गया है। टीमों को पांच एलीट ग्रुप में बांटा गया है जिसमें हर ग्रुप में छह टीमें होंगी जबकि एक प्लेट ग्रुप है जिसमें आठ टीमें शामिल होंगी। टूर्नामेंट का आयोजन भारत के 6 शहरों के अलग-अलग स्टेडियम में होगा।
इन शहरों में सूरत, इंदौर बैंगलोर, जयपुर, कोलकाता और चेन्नई शामिल है। हालांकि इसको लेकर अभी कम ही टीमों ने अपने खिलाड़ियों की लिस्ट का खुलासा किया है लेकिन मुंबई की टीम ने इस सीजन में खेलने वाली अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।