अपनी टीम के खिलाड़ियों से खुश मुंबई के कोच
मुंबई सिटी एफसी के कोच पीटर रीड अब इंडियन सुपर लीग में केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ अपनी पिछली पंक्ति
मुम्बई, 03 नवंबर (हि.स.) । मुंबई सिटी एफसी के कोच पीटर रीड अब इंडियन सुपर लीग में केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ अपनी पिछली पंक्ति के चार खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हैं। निकोलस अनेल्का के बेहतरीन गोल से मुंबई सिटी एफसी ने कल डीवाई पाटिल स्टेडियम में केरल ब्लास्टर्स को 1-0 से हराया।
रीड ने अपनी टीम की जीत के बाद कहा, ‘‘मेरे खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया उससे मैं बहुत खुश हूं। हमने कई वीडियो सत्र में हिस्सा लिया और अपनी रक्षापंक्ति की कमजोरियों को सुधारने पर ध्यान दिया। हमारी प्राथमिकता रक्षापंक्ति को मजबूत करना था। जब हमने गोल किया तो मुझे पता था कि केरल वापसी की कोशिश करेगा लेकिन हमने शानदार रक्षण किया। मेरे खिलाड़ियों ने अपनी भूमिकाएं बहुत अच्छी तरह से निभायी।"
Trending
उन्होंने जीत का श्रेय मध्यपंक्ति और रक्षापंक्ति के खिलाड़ियों को दिया। रीड ने कहा, ‘‘हम रक्षापंक्ति में इकाई के रूप में खेले। प्रत्येक को यह पता था कि हमें कहां रहना है और कैसे विरोधी टीम के पाले में खेल खेला जाए। हमने बेहतरीन जवाबी हमले किये।"
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप