Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोलकाता के खिलाफ मुम्बई की “करो या मरो ” की स्थिति

आईपीएल के आठवें संस्करण में प्लेआफ की दौड़ में बरकरार रहने के लिये मुम्बई को किसी भी हालत में कोलकाता को हराना होगा। कोलकाता के

Advertisement
Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Preview
Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Preview ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 13, 2015 • 08:47 AM

नई दिल्ली, 13 मई (CRICKETNMORE) । आईपीएल के आठवें संस्करण में प्लेआफ की दौड़ में बरकरार रहने के लिये मुम्बई को किसी भी हालत में कोलकाता को हराना होगा। कोलकाता के खिलाफ मुंबई का जीत हार का रिकॉर्ड 10–5 का है हालांकि इस सत्र में आठ अप्रैल को पहले मुकाबले में कोलकाता ने उसे हराया था। मुंबई की टीम पिछले मैच में एबी डिविलियर्स से मिले जख्मों पर मरहम लगाने के बाद इस मैच में उतरेगी। बेंगलुरु के डिविलियर्स ने पिछले मैच में उसके खिलाफ 59 गेंद में 133 रन बनाये थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 13, 2015 • 08:47 AM

अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर कल आखिरी मैच खेल रही मुंबई के 12 अंक है। उसे इसके बाद 17 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है लिहाजा उसके पास कोताही बरतने की गुंजाइश नहीं है। इस मैच में हारने के बाद भी मुंबई पूरी तरह से प्लेआफ की दौड़ से बाहर नहीं होगा लेकिन फिर उसे किस्मत पर भी निर्भर रहना होगा। दूसरी ओर लगातार तीन मैच जीत चुकी कोलकाता अगर जीतती है तो चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़कर फिर नंबर वन पर काबिज हो जायेगी। इसके साथ ही इस सत्र में मुंबई के खिलाफ उसका जीत का रिकॉर्ड शत प्रतिशत हो जायेगा। मुंबई के गेंदबाजों की डिविलियर्स और आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने जमकर धुनाई की थी। जसप्रीत बुमरा और हार्दिक पंड्या दोनों ने 50 से अधिक रन दिये। इन दोनों में से एक को बाहर रखा जा सकता है।

Trending

बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई के लिये सिर्फ लसिथ मलिंगा अच्छी गेंदबाजी कर सके थे। मुंबई को उम्मीद होगी कि स्पिनर हरभजन सिंह और जगदीशा सुचित भी लय हासिल करें जो बेंगलुरु के खिलाफ महंगे साबित हुए थे।बल्लेबाजी में लैंडल सिमंस लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने 68 रन बनाये थे। वहीं कीरोन पोलार्ड ने भी 49 रन की पारी खेली थी।दूसरी ओर नाइट राइडर्स को पता है कि मुंबई को हराकर वे ना सिर्फ प्लेआफ में प्रवेश कर लेंगे बल्कि शीर्ष दो में रहने की संभावना भी प्रबल होगी। सनराइजर्स, दिल्ली और पंजाब को हराकर गौतम गंभीर की टीम ने समय पर शीर्ष फार्म हासिल किया है।कोलकाता के पास गंभीर (11 मैचों में 288 रन), राबिन उथप्पा (325 रन) और मनीष पांडे (203) जैसे बल्लेबाजों के अलावा युसूफ पठान और आंद्रे रसेल जैसे हरफनमौला हैं। गेंदबाजी में उमेश यादव नौ विकेट ले चुके हैं जबकि रसेल ने भी 11 विकेट चटकाये हैं। वेस्टइंडीज के सुनील नारायण और ऑस्ट्रेलिया के ब्राड हाग किफायती साबित हुए हैं।


दोनों टीमें इस प्रकार हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, सुनील नरेन, उमेश यादव, मोर्ने मोर्कल, रेयान टेन दशकाटे, कुलदीप यादव , पैट कमिन्स, जोहान बोथा, अजहर महमूद, ब्रैड हॉग, सुमित नरवाल, शेल्डन जैक्सन, आदित्य गढ़वाल, किशन करियप्पा, वैभव रावल, वीर प्रताप सिंह,

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आरोन फिंच, अंबाती रायुडू, आदित्य तारे , कोरी एंडरसन, काइरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, विनय कुमार, जसप्रीत बुमराह, प्रज्ञान ओझा, श्रेयस गोपाल, लेंडल सिमंस, उनमुक्त चंद , पार्थिव पटेल, जोश हैजलवुड, मर्चेंट डि लेंग, पवन सुयाल, मिशेल मैक्लैगन, अभिमन्यु मिथुन, एडिन ब्लिजार्ड, अक्षय वाखरे, नीतीश राणा, सिद्देश लाड, हार्दिक पंड्या, जगदीशा सुचित

एजेंसी

 

Advertisement

TAGS
Advertisement