27 और 28 दिसंबर को आईसीसी ने इस दशक में क्रिकेट से जुड़े सभी अवॉर्ड की घोषणा की। इस दौरान आईसीसी ने इस दशक की पुरुष टी-20 इंटरनेशनल टीम की भी घोषणा की।
इस टीम के प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान व विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा शामिल है।
अब भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इसी टीम को लेकर एक मजेदार बयान दिया है। चोपड़ा ने कहा है कि आईसीसी की दशक की टीम को आईपीएल की पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस हरा देगी, क्योंकि उनके अनुसार आईसीसी वाली टीम में सिर्फ 3 ही मुख्य तेज गेंदबाज है। इसके अलावा वो आईसीसी के इस फैसले से काफी हैरान है कि पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को आईसीसी के इस दशक की किसी भी फॉर्मेट की टीम में जगह नहीं मिली है।