इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम की आलोचना तो हो ही रही है लेकिन साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी भी कटघरे में है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली कार्तिक ने हार के बाद एक ऐसा बयान दिया है जिसने फैंस को चिंता में डाल दिया है। कार्तिक को लगता है कि भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के पास लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अधिकारों की कमी थी।
भारत की हार के बाद गिल के नेतृत्व का आकलन करते हुए मुरली कार्तिक ने कहा कि 25 वर्षीय गिल में कप्तान के रूप में अधिकार की कमी थी क्योंकि उनके आसपास कई खिलाड़ी थे। उन्हें लगा कि बीच में चीजों को नियंत्रित करने वाले बहुत सारे कप्तान थे, जो नहीं होना चाहिए था, क्योंकि केवल एक ही कप्तान होता है।
कार्तिक ने क्रिकबज पर कहा, "हम बहाने ढूंढ सकते हैं, लेकिन समस्या ये है कि हमने 835 रन बनाए, एक गेंदबाज ने पांच विकेट लिए और इसके बावजूद भारत पांच विकेट से मैच हार गया। मुझे लगा कि बहुत सारे कप्तान थे। मैं इसे समझ नहीं पाया। कभी-कभी केएल राहुल कुछ सुझाव दे रहे थे, ऋषभ पंत कुछ सुझाव दे रहे थे, शुभमन गिल भी ऐसा कर रहे थे, जो वास्तव में नियुक्त कप्तान हैं। मैं इन संकेतों को समझ नहीं पाया। एक कप्तान होता है।"