एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मचै से पहले भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एशिया कप 2025 में अपने पहले मैच में अर्शदीप सिंह जैसे घातक गेंदबाज़ को बाहर बैठाया और तीन स्पिनरों के साथ उतरी। भले ही भारत ने इस मैच में यूएई को नौ विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की, लेकिन अर्शदीप को न खिलाने के फैसले ने कई दिग्गजों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को हैरान कर दिया।
एशिया कप 2025 के अपने ओपनिंग मुकाबले में भारत ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा। टीम ने सिर्फ जसप्रीत बुमराह को मुख्य तेज़ गेंदबाज़ के रूप में उतारा, जिन्हें हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे का सपोर्ट मिला। वहीं गेंदबाज़ी अटैक को मजबूत करने के लिए कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती जैसे तीन स्पिनरों को शामिल किया गया।
हालांकि भारत ने यूएई पर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की, लेकिन अर्शदीप सिंह को बाहर रखने का फैसला क्रिकेट विशेषज्ञों को रास नहीं आया। पूर्व भारतीय गेंदबाज़ मुरली कार्तिक ने क्रिकबज पर बातचीत के दैरान कहा कि अर्शदीप जैसे शानदार गेंदबाज़ को लगातार बाहर बैठाना हैरान करने वाला है। उन्होंने यहां तक सुझाव दिया कि शिवम दुबे को टीम से बाहर कर अर्शदीप को शामिल करना चाहिए।