आईपीएल 2021 के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया और रोहित शर्मा के गेंदबाज़ों ने उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित करते हुए राजस्थान की टीम को 20 ओवर में सिर्फ 90 रन पर ही रोक दिया।
राजस्थान के लिए पूरी पारी के दौरान दो ही पल ऐसे आए जब उनके फैंस खुश हुए होंगे। राजस्थान की टीम ने आतिशी शुरुआत की लेकिन जैसे ही यशस्वी जायसवाल का विकेट गिरा बाकी विकेट भी ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। हालांकि, इस दौरान राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी बल्लेबाज़ी से डगआउट में मुस्कान बिखेरने की कोशिश की।
राजस्थान की पारी का आखिरी ओवर ट्रेंट बोल्ट कर रहे थे और इस ओवर की पांचवीं गेंद पर रहमान ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से शानदार छक्का जड़कर बेज़ान मैच में थोड़ा मनोरंजन पैदा किया। राजस्थान का डगआउट जो कि मायूस नज़र आ रहा था इस छक्के को देखने के बाद मुस्कुराता हुआ नज़र आया।