16 नवंबर को एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में भारत ए बनाम पाकिस्तान ए मैच में नया बवाल देखने को मिला। इस मैच में नेहाल वढेरा और नमन धीर का एक रिले कैच देखने लायक था, लेकिन अंततः तीसरे अंपायर ने उसे नॉट आउट करार देकर भारतीय टीम के होश उड़ा दिए। अंपयार के इस फैसले ने भारतीय खिलाड़ियों को चौंका दिया और फैंस को भी भ्रमित कर दिया जिसके बाद हर कोई नियमों के बारे में पढ़ने लगा।
पहली बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और पूरी टीम सिर्फ़ 136 रनों पर ऑलआउट हो गई। 137 रनों का बचाव कर रही भारत ए को पाकिस्तान ए के सलामी बल्लेबाज़ माज़ सदाक़त ने शुरू से ही दबाव में रखा और 31 गेंदों में अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को मैच में काफी आगे कर दिया। हालांकि, भारत के पास उनका विकेट लेने का मौका 10वें ओवर में आया लेकिन अंपायर ने इसे नॉटआउट देकर हर किसी के होश उड़ा दिए।
दरअसल, हुआ ये कि सदाकत ने छक्का लगाने के लिए एक हवाई शॉट खेला लेकिन नेहाल वढेरा ने बाउंड्री पर शानदार रिफ्लेक्स दिखाते हुए बाउंड्री के पार जाने से पहले गेंद को बाउंड्री के अंदर खड़े नमन धीर के हाथों में फेंक दिया और भारतीय टीम ने विकेट का जश्न मनाना शुरू कर दिया। ये पहली नजर में एक सामान्य रिले कैच जैसा लग रहा था और माज़ सदाकत पहले ही खुद को आउट मानकर पवेलियन की ओर चल पड़े थे।