Advertisement

पाकिस्तानी क्रिकेटर नासिर जमशेद पर लगे 10 साल के बैन को लेकर आया बड़ा फैसला

लाहौर, 23 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के एक स्वतंत्र न्यायाधिकरण ने सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 2016-17 सीजन में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के कारण लगे 10 वर्षो के प्रतिबंध को बरकरार रखा है। जस्टिस

Advertisement
Nasir Jamshed
Nasir Jamshed (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 23, 2018 • 09:34 AM

लाहौर, 23 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के एक स्वतंत्र न्यायाधिकरण ने सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 2016-17 सीजन में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के कारण लगे 10 वर्षो के प्रतिबंध को बरकरार रखा है। जस्टिस (सेवानिवृत) मियां हमीद फारुक ने अपने आदेश में कहा कि नासिर पर लगा प्रतिबंध 'पूरी तरह से उचित' है और यह बरकरार रहेगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 23, 2018 • 09:34 AM

हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भ्रष्टाचार विरोधी संहित के अनुच्छेद 6.2 के अधिकार क्षेत्र में शामिल न होने के कारण उनके ऊपर भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल द्वारा लगाए गए अन्य दंडों को हटा दिया गया है। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

Trending

अन्य दंडों के अनुसार, "नासिर को उस सूची में डाला जाना था जिसमें उन खिलाड़ियों के नाम है जिससे सभी क्रिकेट और हितधारक दूरी बनाए रखते हैं तथा उन्हें क्रिकेट के प्रबंधन या प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका न दी जाए।" इन दंडों को नासिर पर से हटा दिया गया है।

जमशेद ने पाकिस्तान के लिए दो टेस्ट, 48 एकदिवसीय और 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 

Advertisement

Advertisement