भारत को 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाने वाले पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बुधवार (14 अक्टूबर) को अपना 39वां बर्थडे बना रहे हैं। इस खास दिन पर टीम इंडिया के कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें विश किया, जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) शामिल थे।
इस समय दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएळ खेल रहे सैनी ने ट्विटर पर गंभीर के लिए इमोशनल मैसेज लिखा।
सैनी ने ट्वीट किया, “ आज के दिन मैं उस खास शख्स के बारे में कुछ लिखना चाहता जिसने मुझ पर सबसे ज्यादा विश्वास किया, मेरे प्यारे मेंटर। आपने मुझ पर हमेशा विश्वास रखा। आप हमेशा मेरे साथ खड़े करे और मुझे चीयर करते रहे जब मैं खुद हार मानने वाला था, लेकिन आपने नहीं मानी। यह आपका मुझमें विश्वास था कि जो मैं आज हूं वो बन पाया। हैप्पी बर्थडे भैया।”