Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल में नहीं खेलने के फैसले को लेकर युवराज सिंह ने दिया ऐसा बयान, बताई अपनी दिल की बात

9 जुलाई।  पिछले महीने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह का कहना है कि वह कभी किसी भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी में जम नहीं पाए। युवराज 2011 में विश्व कप...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat July 09, 2019 • 17:58 PM
आईपीएल में नहीं खेलने के फैसले को लेकर युवराज सिंह ने दिया ऐसा बयान, बताई अपनी दिल की बात Images
आईपीएल में नहीं खेलने के फैसले को लेकर युवराज सिंह ने दिया ऐसा बयान, बताई अपनी दिल की बात Images (Twitter)
Advertisement

9 जुलाई।  पिछले महीने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह का कहना है कि वह कभी किसी भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी में जम नहीं पाए। युवराज 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे। वह उस विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए थे। वो एक बार आईपीएल खिताब जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 

वह लीग के इस साल खेले गए 12वें संस्करण में विजेता बनी मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा थे। 

Trending


युवराज को चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स ने लाइफटाइम अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है। इस मौके पर युवराज ने कहा, "मैंने जितनी भी फ्रेंचाइजी में खेला वहां जम नहीं पाया। मैं कोलकाता नाइट राइडर्स में चला गया था लेकिन अंतिम समय पर मुझे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने खरीद लिया। मेरा शायद सर्वश्रेष्ठ आईपीएल सीजन बेंगलोर के साथ ही गुजरा। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि मैं कोलकाता फ्रेंचाइजी में नहीं आ पाया।"

2014 की आईपीएल नीलामी में युवराज सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने बेंगलोर ने 14 करोड़ की राशि में अपने नाम किया था। 

सनराइजर्स ने जब पहली बार 2016 में आईपीएल खिताब जीता था तब युवराज उस टीम का हिस्सा थे। 2019 में हुई नीलामी के पहले राउंड में युवराज को किसी ने भी नहीं खरीदा था, लेकिन बाद में मुंबई ने उन्हें एक करोड़ रुपये में खरीदा। 

इस सीजन मुंबई के लिए चार मैच खेलने वाले युवराज ने कहा, "मैं इसके बारे में शिकायत भी नहीं कर सकता। सभी टीमों के साथ मैंने अच्छा समय बिताया। मुंबई इंडियंस के साथ होना और विजेता बनना साथ ही सनराइजर्स के साथ खिताब जीतना मेरे लिए शानदार था।"


Cricket Scorecard

Advertisement