VIDEO जब दीपक चाहर और क्रुणाल पांड्या को सीनियर खिलाड़ियों के सामने देना पड़ा अपना परिचय
4 जुलाई। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में भारत ने आसानी से 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। 3 टी-20 मैचों की सीरीज में भारत अब इंग्लैंड से 1- 0 से आगे हो गया है। देखिए दुनिया की टॉप 10
4 जुलाई। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में भारत ने आसानी से 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। 3 टी-20 मैचों की सीरीज में भारत अब इंग्लैंड से 1- 0 से आगे हो गया है।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
Trending
आपको बता दें कि इस टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर चोट के कारण टीम से बाहर हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज दीपक चाहर और क्रुणाल पांड्या को टीम में शामिल किया गया है।
हालांकि पहले टी-20 में इन दोनों को डेब्यू करने का मौका तो नहीं मिला लेकिन उम्मीद की जा रही है इस सीरीज में दोनों को टेस्ट करने के लिए कोहली जरूर मौका देगें।
देखिए जब सचिन तेंदुलकर की तरह केएल राहुल ने लगाया खूबसूरत छक्का VIDEO
वहीं आपको बता दें कि दोनों का सीनियर टीम में शामिल होने के बाद सीनियर खिलाड़ियों को अपना इंट्रोक्शन स्पीच देना पड़ा है जिसमें दोनों खिलाड़ियों अपने आप को भारत के सीनियर खिलाड़ियों के सामने परिचय दे रहे हैं।
दोनों का यह परिचय देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। आप भी देखिए►
Deepak Chahar gives the 'new-comer' speech in the team hotel. #ENGvIND pic.twitter.com/vUe3fhVD8C
— Sai Kishore (@KSKishore537) July 4, 2018
It's Krunal Pandya's turn. #ENGvIND pic.twitter.com/r7y01MHzCc
— Sai Kishore (@KSKishore537) July 4, 2018