Advertisement

चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में नये युग की शुरूआत करेगी भारतीय टीम

आक्रामक विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम मंगलवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में नये युग

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 30, 2015 • 08:19 AM
Team India
Team India ()
Advertisement

नई दिल्ली, 05 जनवरी (CRICKETNMORE) । आक्रामक विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम मंगलवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में नये युग की शुरूआत करेगी। भारतीय टीम श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ रही है और पहले ही बोर्डर गावस्कर ट्राफी गंवा चुकी है। इसके अलावा मेलबर्न में ड्रा हुए तीसरे टेस्ट के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना भी उसके लिए बड़ा झटका है। 

इसके बाद कोहली को कप्तान की जिम्मेदारी दी गई और अब ये देखना रोचक होगा कि श्रृंखला में अब तक तीन शतक जड़ चुका यह आक्रामक बल्लेबाज टीम की अगुआई करने के दबाव से निपटकर टीम की प्रतिष्ठा को बचा पाता है या नहीं।

Trending


विदेशी सरजमीं पर भारत ने लगातार छठी श्रृंखला गंवाई है जिसकी शुरूआत 2011 में इंग्लैंड दौरे के साथ हुई थी। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है जब टीम को इतने लंबे समय तक विदेशों में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले इंग्लैंड में 1932 में पदार्पण श्रृंखला से 1955 में वेस्टइंडीज के पहले दौरे तक उसे इस तरह की निराशा का सामना करना पड़ा था।

कोहली ने लगभग एक महीने पहले एडिलेड ओवल में पहले टेस्ट में कप्तानी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और उनके दो शतक की बदौलत टीम इंडिया जीत के काफी करीब पहुंचने में सफल रही थी लेकिन बाद में मैच हार गई। कोहली हालांकि अब जब स्थायी तौर पर कप्तान की भूमिका निभाएंगे तो उनके सामने अलग तरह की चुनौतियां होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS