1st Test: न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर बनाई 134 रन की बढ़त, डेवोन कॉनवे ने खेली तूफानी पारी, 46 रन पर (Image Source: Google)
India vs New Zealand 1st Test Day 2 Highlights: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 134 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
न्यूजीलैंड के लिए दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉनवे ने 105 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 91 रन की पारी खेली। इसके अलावा विल यंग 33 रन औऱ कप्तान टॉम लैथम 15 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन के अंत पर रचिन रविंद्र 22 रन और डेरिल मिचेल 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत के लिए अभी तक पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया।