3rd Test: रविंद्र जडेजा- वॉशिंगटन सुंदर की फिरकी में फंसा न्यूजीलैंड, भारत ने न्यूजीलैंड को किया 235 रन पर ऑलआउट
India vs New Zealand 3rd Test Day 1: रविंद्र जडेजा औऱ वॉशिंगटन सुंदर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड
India vs New Zealand 3rd Test Day 1: रविंद्र जडेजा औऱ वॉशिंगटन सुंदर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
न्यूजीलैंड के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए डेरिल मिचेल ने 129 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली। वहीं विल यंग ने 138 गेंदों में 71 रन बनाए,जिसमें चार चौके और दो छक्के जड़े। इसके अलावा कोई और खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। कीवी टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
Trending
भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने 5 विकेट और सुंदर ने 4 विकेट अपने खाते में डाले। वहीं आकाश दीप ने 1 विकेट लिया।
New Zealand all out for 235 against India
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 1, 2024
Full Scorecard @ https://t.co/AFFeTAVsRb #INDvsNZ pic.twitter.com/Do5DTT5gc3
इस मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड टीम में दो बदलाव हुए हैं। मिचेल सैंटनर औऱ टिम साउदी की जगह ईश सोढ़ी और मैट हेनरी टीम में आए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह फिट नहीं हैं औऱ उनकी जगह मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है।
टीमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरुर्के