India vs New Zealand 3rd Test Day 1: रविंद्र जडेजा औऱ वॉशिंगटन सुंदर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
न्यूजीलैंड के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए डेरिल मिचेल ने 129 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली। वहीं विल यंग ने 138 गेंदों में 71 रन बनाए,जिसमें चार चौके और दो छक्के जड़े। इसके अलावा कोई और खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। कीवी टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने 5 विकेट और सुंदर ने 4 विकेट अपने खाते में डाले। वहीं आकाश दीप ने 1 विकेट लिया।
New Zealand all out for 235 against India
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 1, 2024
Full Scorecard @ https://t.co/AFFeTAVsRb #INDvsNZ pic.twitter.com/Do5DTT5gc3