India vs New Zealand 2nd Test: वॉशिंगटन सुंदर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 259 रन पर ऑलआउट कर दिया। बता दें कि सुंदर का 2021 के बाद यह पहला टेस्ट मैच है, उन्हें दूसरे टेस्ट से पहले टीम में शामिल किया गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे ने 141 गेंदों में 76 रन और रचिन रविंद्क ने 105 गेंदों में 65 रन की पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम में मिचेल सैंटनर ने 51 गेंदों में 33 रन बनाए। एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन था, लेकिन मेहमान टीम ने अपने आखिरी 7 विकेट 62 रन के अंदर गवा दिए।
सुंदर ने 59 रन देकर 7 विकेट हासिल किए, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका बेस्ट प्रदर्शन है। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 64 रन देकर 3 विकेट लिए।