Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आखिरी वन डे में 119 रनों से हराया, श्रृंखला 2-0 से जीती

केन विलियमसन और रोस टेलर के शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दूसरे और आखिरी वन डे में 119 रनों से करारी शिकस्त दी।

Advertisement
Ross Taylor
Ross Taylor ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 11, 2015 • 12:23 AM

नेपियर/नई दिल्ली, 03 फरवरी (CRICKETNMORE) । केन विलियमसन और रोस टेलर के शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दूसरे और आखिरी वन डे में 119 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने दो मैचों की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की। पाकिस्तान पहला मैच सात विकेट से हारा था। अपना 150वां वन डे मैच खेल रहे टेलर ने 70 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाये जबकि विलियमसन ने 112 रन का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 76 रन जोड़े। इस तरह न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 369 रन बनाये। जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 43.1 ओवरों में 250 रनों पर ढेर हो गयी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 11, 2015 • 12:23 AM

जरूर पढ़ें ⇒ इंग्लैंड नहीं जानता कि ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में कैसे हराना है

Trending


पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद हफीज ने 86, अहमद शहजाद ने 55 और कप्तान मिसबाह ने 45 रन बनाये। इन तीनों के अलावा कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। न्यूजीलैंड की तरफ से टीम साउथी, नाथन मैक्कुलम, ग्रांट इलियोट और मिलने ने दो-दो विकेट लिया।

इससे पहले न्यूजीलैंड की शुरूआत काफी आक्रामक रही। गुप्टिल और विलियमसन ने 18 . 2 ओवर में 100 रन जोड़ दिये। गुप्टिल को अहमद शहजाद ने आउट करके 124 रन की साझेदारी को तोड़ा। इस बीच विलियमसन ने सिर्फ 80 गेंद में 13 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। वह 112 रन बनाकर इरफान का शिकार हुए। पाकिस्तानी आक्रमण को धत्ता बताते हुए न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 369 रन बनाये। पाकिस्तान के खिलाफ यह न्यूजीलैंड का सर्वोच्च वन डे स्कोर है। इससे पहले उसने आकलैंड में 2011 में 311 रन बनाये थे जो उसका सर्वोच्च स्कोर था। वन डे क्रिकेट में न्यूजीलैंड का यह पांचवां सर्वोच्च स्कोर है।

पाकिस्तान के लिये सिर्फ मोहम्मद इरफान 52 रन देकर दो विकेट ले सके। बिलावल भट्टी ने 10 ओवर में 93 रन दे डाले और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

(ऐजंसी)

Advertisement

TAGS
Advertisement