सेंचुरियन टी-20 : न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 32 रन से हराया, सीरीज बराबरी पर खत्म
सेंचुरियन, 16 अगस्त | सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में रविवार को हुए दूसरे और आखिरी इंटरनेशनल टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीकी टीम को 32 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए
सेंचुरियन, 16 अगस्त | सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में रविवार को हुए दूसरे और आखिरी इंटरनेशनल टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीकी टीम को 32 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 145 रन ही बना सकी।
फरहान बेहरादीन (36) साउथ अफ्रीका के सर्वोच्च स्कोरर रहे। मध्यक्रम में बेहरादीन के अलावा रिली रोसू (26) और डेविड मिलर (29) ही कुछ आकर्षक शॉट खेल सके।
Trending
इससे पहले किवी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। मार्टिन गप्टिल (60) ने कप्तान केन विलियमसन (25) के साथ तूफानी अंदाज में अपनी टीम को शुरुआत दिलाई।
छठे ओवर की तीसरी गेंद पर विलियमसन 53 के कुल योग पर कैगिसो रबाडा का शिकार हुए। इसके बाद ग्रांट इलियट (20) ने गप्टिल का अच्छा साथ निभाया। जेम्स नीशम ने भी 28 रनों का योगदान दिया।
मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ सीरीज चुने गए गप्टिल ने टी-20 करियर का छठा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 35 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए।
इसके साथ ही दो मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई। डरबन में हुआ पहला टी-20 मुकाबला साउथ अफ्रीका ने जीता था।
(आईएएनएस)