NZ vs WI 3rd Test: न्यूजीलैंड ने सोमवार, 22 दिसंबर को माउंट माउंगानुई के बे ओवल क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज को उनकी दूसरी इनिंग में 138 रनों पर ऑल आउट किया और 323 रनों से बड़ी जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतकर अपने नाम की है।
डेवोन कॉनवे को बने प्लेयर ऑफ द मैच: माउंट माउंगानुई टेस्ट में न्यूजीलैंड की जीत के सबसे बड़े हीरो बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे रहे जिन्होंने अपनी दोनों पारियों में कुल मिलाकर 300 रन ज्यादा रन बनाए। उन्होंने पहली इनिंग में 367 गेंदों पर 31 चौके ठोककर 227 रन जोड़े और फिर दूसरी इनिंग में 139 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्के लगाकर 100 रनों की पारी खेली। इसी वज़ह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
डेवोन कॉनवे के अलावा कैप्टन टॉम लैथम ने भी न्यूजीलैंड के लिए कमाल की बल्लेबाज़ी की और दोनों ही इनिंग में शतक ठोके। उन्होंने पहली इनिंग में 246 गेंदों पर 137 रन बनाए और दूसरी इनिंग में 130 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली।