Advertisement
Advertisement
Advertisement

NZ vs WI: पोलार्ड की तूफानी पारी गई बेकार,फॉर्ग्यूसन- नीशम के दम पर न्यूजीलैंड ने जीता पहला टी-20 

लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) की बेहतरीन गेंदबाजी और जेम्स नीशम (James Neesham)  (24 गेंदों में 48 रन) की तूफानी पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में डकवर्थ लुईस...

Advertisement
 New Zealand beat West Indies by 5 wickets in first T20I
New Zealand beat West Indies by 5 wickets in first T20I (Image Credit: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 27, 2020 • 04:31 PM

लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) की बेहतरीन गेंदबाजी और जेम्स नीशम (James Neesham)  (24 गेंदों में 48 रन) की तूफानी पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 27, 2020 • 04:31 PM

बारिश से बाधित मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। लेकिन दूसरी पारी की शुरूआत से पहले डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार न्यूजीलैंड को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य मिला। 

Trending

वेस्टइंडीज की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरूआत शानदार रही और आंद्रे फ्लेचर (34) ने ब्रैंडन किंग (13) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 3.2 ओवरों में 58 रन की साझेदारी की। लेकिन फ्लैचर के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा गई और सिर्फ 1 रन के अंदर 5 विकेट गिर गए। 

ब्रैंडन किंग (13), शिमरोन हेटमायर (0), निकोलस पूरन (1) औऱ रोवमैन पॉल (0) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने पारी को संभाला और 37 गेंदों में 4 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन की तूफानी पारी खेली। जिसके चलते वेस्टइंडीज ने निर्धारित 16 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। 

न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 4 ओवरों में सिर्फ 21 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं कप्तान टिम साउदी के खाते में भी दो विकेट आए।

न्यूजीलैंड की पारी

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरूआत खराब रही और 34 रन के कुल स्कोर पर दोनों ओपनिंग बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेब्यू मैच खेल रहे डेवोन कॉन्वे (29 गेंदों में 41 रन) ने ग्लेन फिलिप्स (7 गेंद में 22 रन) के साथ मिलक पारी को संभाला।  इन दोनों के आउट होने के बाद जेम्स नीशम ने मिचेल सैंटनर के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। नीशम ने 24 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन, वहीं सैंटनर ने 18 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से नाबाद 31 रन बनाए। जिसके चलते न्यूजीलैंड ने 15.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाकर जीत हासिल की।

वेस्टइंडीज के लिए ओशेन थॉमस ने दो, वहीं शेल्डन कॉटरेल और कप्तान पोलार्ड ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला है।

Advertisement

Advertisement