न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 67 रनों से रौंदा, ये बना जीत का हीरो
4 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 67 रनो से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना
4 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 67 रनो से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो तेज गेंदबाज नील वैगनर रहे, जिन्होंने पहली पारी में 7 औऱ दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल किए।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने ट़ॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। उनका ये फैसला सही साबित हुआ और वैगरन (7/39) की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे कैरेबियाई टीम सिर्फ 134 रनों पर ही ढेर हो गई।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 520 रनों का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी। न्यूजीलैंड की तरफ से डेब्यू कर रहे टॉम ब्लंडल ने (107), कॉलिन डे ग्रैंडहोम ने (105), रॉस टेलर ने (93), हेनरी निकोल्स ने (67) रनों की पारी खेली।