साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए न्यूजीलैैंड टीम में शामिल हुए भारतीय मूल के जीत रावल
नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत में जन्मे जीत रावल को न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में चुन लिया गया है। जीत रावल का सलेक्शन साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे के लिए किया गया है। गौरतलब है कि अगस्त माह में न्यूजीलैंड की
नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत में जन्मे जीत रावल को न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में चुन लिया गया है। जीत रावल का सलेक्शन साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे के लिए किया गया है। गौरतलब है कि अगस्त माह में न्यूजीलैंड की टीम को साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के दौरे पर जाना है। जहां न्यूजीलैंड की टीम को 2 टेस्ट जिम्बाब्वे के खिलाफ और साथ ही साउथ अफ्रीका में अफ्रीकन टीम के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने है। न्यूजीलैंड की 16 सदस्यी टीम में जीत रावल टीम का नया चेहरा होगें।
जीत रावल बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और हाल में आयोजित हुए प्लंकेट शील्ड में टीम ऑकलैंड के लिए 55 के बल्लेबाजी औसत के साथ 3 शतक ठोके थे और ऑकलैंड की टीम को विजेता बनानें में जीत ने अहम योगदान दिया था। इसके अलावा फर्स्ट- क्लास में जीत का बल्लेबाजी औसत लगभग 43.85 का रहा है।
Trending
27 साल के जीत रावल का जन्म भारत के गुजरात में हुआ था। साल 2004 में जीत रावल न्यूजीलैंड में जा बसे थे। न्यूजीलैंड के शुरुआती दिनों में जीत रावल को पेट्रौल पंप पर काम करना पड़ा था। पेट्रोल पंप में काम करते हुए जीत रावल ने अपने लक्ष्य क्रिकेटर बनने के लिए कड़ी मेहनत की।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में साथी खिलाड़ी जीत को राहुल द्रविड़ के नाम से पुकारते हैं। न्यूजीलैंड में बसने से पहले जीत रावल गुजरात के लिए अंडर – 15 और अंडर – 17 क्रिकेट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। जीत रावल कई स्टार भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट भी खेल चुके हैं जैसे रहाणे, जडेजा, इशांत शर्मा और पीयूष चावला जैसे खिलाड़ी के साथ क्रिकेट खेले हैं।
जीत के टीम में शामिल होने पर न्यूजीलैंज टीम के कोच माईक हेसन ने कहा है कि पिछले 11 माह से जीत रावल का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है और काफी परिपक्व हो गए हैं जिससे उनका चयन टीम न्यूजीलैंड में उनका शामिल होना स्वाभाविक था। इसके साथ – साथ जीत रावल ने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है जिसके कारण ही जीत रावल का चयन टीम में हुआ है।