न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को झटका, ये खतरनाक गेंदबाज Champions Trophy 2025 से हो सकता है बाहर (Image Source: AFP)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी औऱ पाकिस्तान में होने वाली वनडे ट्राई सीरीज से पहले बुरी खबर आ रही है। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) यूएई में इंटरनेशनल लीग-20 के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है।
बुधवार को पहले क्वालीफायर में दुबई कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स के कप्तान फर्ग्यूसन अपने कोटे के चार ओवर करे बिना ही मैदान से बाहर चले गए थे। फर्ग्यूसन और पारी के ओवर की आखिरी गेंद थी, फिर भी वह मैदान से बाहर चले गए और फिर वो गेंद डालने मोहम्मद आमिर आए।
कैपिटल्स को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 1 रन की दरकार थी औऱ सिकंदर रजा ने आमिर को चौका मारकर दुबई कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया।