New Zealand squad announced for T20 and Test series against West Indies (Image Credit: Google)
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 औऱ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टीम में विस्फोटक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को जगह नहीं मिली है। वह बिग बैश लीग खेलने के चलते टीम में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
इसके अलावा केन विलियमसन और ट्रेंट बोल्ट को 3 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के मद्देनजर आराम दिया गया है। विलियमसन की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज टिम साउदी टीम के दो मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि साउदी और रॉस टेलर पहले दो मैचों के लिए ही टीम का हिस्सा है।
29 साल के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के पहली बार टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा सीपीएल में शानदार प्रदर्शन वाले ग्लेन फिलिप्स की भी वापसी हुई है।