New Zealand Strongest Playing XI For ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज बुधवार, 19 फरवरी से होने वाला है, यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट के लिए न्यूजीलैंड की बेस्ट प्लेंइंग इलेवन कैसी हो सकती है। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेला जाएगा। ये दोनों ही टीमें 'ग्रुप ए' का हिस्सा हैं जिसमें टीम इंडिया (Team India) भी शामिल है।
डेवोन कॉनवे के साथ कौन करेगा ओपनिंग
न्यूजीलैंड का टॉप-ऑर्डर लगभग सेट दिख रहा है, लेकिन हाल ही में टीम के स्टार ओपनर रचिन रविंद्र पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, जिस वजह से फिलहाल ये पक्का नहीं है कि वो ये मुकाबला खेल पाएंगे या नहीं। हालांकि अगर वो फिट होते हैं तो ऐसे में डेवोन कॉनवे के साथ रचिन ही सलामी बल्लेबाज़ी करते दिखेंगे। अगर ऐसा नहीं होता तो विल यंग को कॉनवे के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है।