Advertisement

WTC Final: भारतीय गेंदबाजी में उलझी न्यूजीलैंड की टीम, लंच तक 5 विकेट खोकर बनाए 135 रन

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ यहां द रोज बाउल में खेले जा रहे बारिश से बाधित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के पांचवें दिन मंगलवार को लंच तक पहली पारी में पांच विकेट पर 135 रन बनाए और

Advertisement
Cricket Image for New Zealand Team Involved In Indian Bowling Scored 135 Runs For The Loss Of 5 Wick
Cricket Image for New Zealand Team Involved In Indian Bowling Scored 135 Runs For The Loss Of 5 Wick (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Jun 23, 2021 • 11:31 AM

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ यहां द रोज बाउल में खेले जा रहे बारिश से बाधित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के पांचवें दिन मंगलवार को लंच तक पहली पारी में पांच विकेट पर 135 रन बनाए और वह भारत के स्कोर से अभी 82 रन पीछे चल रहा है।

IANS News
By IANS News
June 23, 2021 • 11:31 AM

भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे। लंच ब्रेक तक कप्तान केन विलियम्सन 112 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 19 रन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम चार गेंदों पर खाता खोल बिना क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन को अबतक एक विकेट मिला है।

Trending

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे दिन का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा था और बिना एक भी गेंद का खेल हुए स्टंप्स घोषित कर दिया गया था। आज भी बारिश के कारण मुकाबला शुरू होने में विलंब हुआ।

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और कप्तान केन विलियम्सन ने 12 तथा रॉस टेलर ने खाता खोले बिना पारी शुरू की। लेकिन शमी ने टेलर (11) को आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया।

इसके बाद इशांत ने नए बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतरे हेनरी निकोल्स (7) को पवेलियन भेजा। कीवी टीम इस झटके उबर पाती उससे पहले ही शमी ने विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग (1) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया।

Advertisement

Advertisement