Advertisement

VIDEO: न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर ने 38kmph की रफ्तार से फेंकी क्रिकेट इतिहास की सबसे धीमी गेंद

न्यूजीलैंड की गेंदबाज लेह कासपर्क (Leigh Kasperek) ने 38 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

Advertisement
Cricket Image for New Zealand Vs Australia Leigh Kasperek Bowls 38 Kmph Delivery Watch Video
Cricket Image for New Zealand Vs Australia Leigh Kasperek Bowls 38 Kmph Delivery Watch Video (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Apr 10, 2021 • 04:27 PM

क्रिकेट के नियम बल्लेबाजों के पक्ष में ज्यादा हैं ऐसे में गेंदबाजों के पास बच निकलने का ज्यादा मौका नहीं होता है। गेंदबाजों को बल्लेबाजों से बचने के लिए मैदान पर अक्सर कुछ नया करते हुए देखा गया है जिसमें गति में बदलाव या धीमी गति से गेंदबाज़ी करना एक ऐसी क्वालिटी है जिसमें अक्सर गेंदबाजों को सफलता ही मिलती है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
April 10, 2021 • 04:27 PM

पेसर के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों को भी इस तरह की डिलीवरी करते हुए देखा गया है। लेकिन इस बीच मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जो शायद ही इंटरनेशनल क्रिकेट में हुआ हो। न्यूजीलैंड की गेंदबाज लेह कासपर्क ने 38 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। 

Trending

बल्लेबाज को चकित करते हुए लेह कासपर्क ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में शायद सबसे धीमी गेंद फेंकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान लेह कासपर्क ने यह करिश्मा किया है। स्पिन गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के 8 वें ओवर के दौरान यह गेंद फेंकी थी।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी ने लेह कासपर्क की इस गेंद पर सावधानी से बल्लेबाजी करते हुए लॉन्ग ऑफ की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल ले लिया था। फिलहाल इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पंसद कर रहे हैं। लेह कासपर्क ने इस मैच में 24 रन देकर 3 विकेट लिया था।

Advertisement

Advertisement