क्रिकेट के नियम बल्लेबाजों के पक्ष में ज्यादा हैं ऐसे में गेंदबाजों के पास बच निकलने का ज्यादा मौका नहीं होता है। गेंदबाजों को बल्लेबाजों से बचने के लिए मैदान पर अक्सर कुछ नया करते हुए देखा गया है जिसमें गति में बदलाव या धीमी गति से गेंदबाज़ी करना एक ऐसी क्वालिटी है जिसमें अक्सर गेंदबाजों को सफलता ही मिलती है।
पेसर के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों को भी इस तरह की डिलीवरी करते हुए देखा गया है। लेकिन इस बीच मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जो शायद ही इंटरनेशनल क्रिकेट में हुआ हो। न्यूजीलैंड की गेंदबाज लेह कासपर्क ने 38 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
बल्लेबाज को चकित करते हुए लेह कासपर्क ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में शायद सबसे धीमी गेंद फेंकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान लेह कासपर्क ने यह करिश्मा किया है। स्पिन गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के 8 वें ओवर के दौरान यह गेंद फेंकी थी।
Leigh Kasperek shone against the Aussies on Wednesday and with tactics like this, we see why.
— Spark Sport (@sparknzsport) April 10, 2021
A 38kmph slower ball
Join us live, only on Spark Sport #NZvAUS pic.twitter.com/L49IzfQL2k