VIDEO अपने गुरू के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद रोने लगे न्यूजीलैंड के दिग्गज रोस टेलर
11 दिसंबर, हेमिल्टन (CRICKETNMORE)। हेमिल्टन में वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच में रॉस टेलर ने अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक जमा लिया। इसके साथ ही रोस टेलर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोस
11 दिसंबर, हेमिल्टन (CRICKETNMORE)। हेमिल्टन में वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच में रॉस टेलर ने अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक जमा लिया। इसके साथ ही रोस टेलर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोस टेलर टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के तरफ से सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज मार्टिन क्रो की बराबरी कर ली।
मार्टिन क्रो ने 77वें टेस्ट मैच में 17 शतक बनाए थे तो वहीं केन विलियमसन ने 61वें टेस्ट मैच में 17वां टेस्ट शतक जमाने में सफल रहे थे। आपको बता दें कि रोस टेलर ने अपने टेस्ट करियर में 83वें टेस्ट मैच में 17 शतक बनानें में सफलता पाई थी। हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
अपनी शानदार पारी के बाद जब टेलर इंटरव्यू दे रहे थे तो अपने गुरू के रिकॉर्ड की बराबरी वाले बात पर बात करते हुए थोड़ा इमोशनल भी हो गए। आपको बता दें कि रोस टेलर को हमेशा मार्टिन क्रो ने उनको सपोर्ट किया था और रोस टेलर के लिए एक मेंटोर की भूमिका निभाई थी। हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
ऐसे में इस ऐतिहासिक दिन पर रोस टेलर ने मार्टिन क्रो को याद कर रोने लगे। गौरतलब है कि मार्टिन क्रो का देहांत कैंसर से 3 मार्च साल 2016 में हो गया था। हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Touching interview with one of cricket’s good guys, Ross Taylor, after he reached 17 Test centuries today, the same mark set by his mentor, the late great Martin Crowe. Courtesy of @skysportnz pic.twitter.com/hP98xiG2yI
— Derek Alberts (@derekalberts1) December 11, 2017