New Zealand Cricket Team (Twitter)
माउंट माउंगानुई, 25 नवंबर| न्यूजीलैंड ने यहां बे ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को इंग्लैंड को पारी और 65 रनों से करारी शिकस्त दी है। इंग्लैंड को पहली पारी 353 रनों पर ही रोकने वाली किवी टीम ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 615 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड पर 262 रनों की बढ़त ले ली, लेकिन मेहमान टीम यह बढ़त भी उतार नहीं पाई। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पहली पारी में 197 रनों पर ढेर कर पारी से जीत हासिल की।
न्यूजीलैंड की इस जीत के नायक नील वेग्नर, बीजे वॉटलिंग, मिशेल सैंटनर रहे।
वेग्नर ने मैच में कुल आठ विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पहली पारी में तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को विशाल स्कोर तक जाने से रोक दिया। इसमें टिम साउदी ने चार विकेट लेकर मुख्य भूमिका निभाई।