Advertisement
Advertisement
Advertisement

वॉटलिंग, सैंटनर, वेग्नर के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 65 रनों से हराया

माउंट माउंगानुई, 25 नवंबर| न्यूजीलैंड ने यहां बे ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को इंग्लैंड को पारी और 65 रनों से करारी शिकस्त दी है। इंग्लैंड को पहली पारी 353 रनों पर ही

Advertisement
New Zealand Cricket Team
New Zealand Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 25, 2019 • 11:14 AM

माउंट माउंगानुई, 25 नवंबर| न्यूजीलैंड ने यहां बे ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को इंग्लैंड को पारी और 65 रनों से करारी शिकस्त दी है। इंग्लैंड को पहली पारी 353 रनों पर ही रोकने वाली किवी टीम ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 615 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड पर 262 रनों की बढ़त ले ली, लेकिन मेहमान टीम यह बढ़त भी उतार नहीं पाई। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पहली पारी में 197 रनों पर ढेर कर पारी से जीत हासिल की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 25, 2019 • 11:14 AM

न्यूजीलैंड की इस जीत के नायक नील वेग्नर, बीजे वॉटलिंग, मिशेल सैंटनर रहे।

Trending

वेग्नर ने मैच में कुल आठ विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पहली पारी में तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को विशाल स्कोर तक जाने से रोक दिया। इसमें टिम साउदी ने चार विकेट लेकर मुख्य भूमिका निभाई।

इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में बेन स्टोक्स ने 91, जोए डेनले ने 74, रोरी बर्न्सं ने 52 रन बनाए।

अपनी पहली पारी खेलने उतरी किवी टीम को वॉटलिंग ने मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। वॉटलिंग के अलावा ऊपरी क्रम में केन विलियम्सन और हेनरी निकोलस ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को थोड़ा बहुत परेशान किया। विलियम्सन ने 51 रन बनाए और निकोलस ने 41 रन।

इन दोनों के बाद कोलिन डी ग्रांडहोम और वॉटलिंग 119 और फिर सैंटनर ने वॉटलिंग के साथ 261 रन जोड़ कर टीम को मजबूत बढ़त दिला दी।

इंग्लैंड ने पांचवें दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 55 रनों के साथ की। थोड़ी ही देर बाद कप्तान जोए रूट (11) पवेलियन लौट लिए। पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले स्टोक्स इस पारी में 28 रन ही बना सके। यहां से वेग्नर ने फिर अपनी गेंदों से इंग्लैंड के निचले क्रम को टिकने नहीं दिया।

उन्होंने काफी देर से एक छोर पर खड़े जोए डेनले (35), ओली पोप (6), जोस बटलर (0), जोफ्रा आर्चर (30), स्टुअर्ट ब्रॉड (0) को आउट कर आखिरी के पांच विकेट लेकर किवी टीम को पारी से जीत दिलाई।

सैम कुरैन 29 रनों पर नाबाद लौटे। वॉटलिंग को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वेग्नर के अलावा सैंटनर ने इस पारी में तीन विकेट लिए। साउदी और ग्रांडहोम को एक-एक विकेट मिला।
 

Advertisement

Advertisement