Advertisement

महिला क्रिकेट : न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

वेलिंग्टन, 1 मार्च (Cricketnmore) : न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को बेसिन रिजर्व क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया। आस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवरों

Advertisement
लेह कासपेरेक
लेह कासपेरेक ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 01, 2016 • 08:41 PM

वेलिंग्टन, 1 मार्च (Cricketnmore): न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को बेसिन रिजर्व क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया। आस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 116 रनों बनाए थे। न्यूजीलैंड ने 19.3 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 01, 2016 • 08:41 PM

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज मेग लानिंग (4), 10 के कुल योग पर पवेलियन लौट गईं।

Trending

टीम 13 रन पर अपने तीन विकेट खो चुकी थी। इसके बाद पेरी ने एलेस हीली (23) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी कर टीम को शरुआती झटकों से उबारा। लेह कास्पेरेक ने हीली को 50 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा।

इसके बाद पेरी ने जेस जोनासन (22) के साथ पांचवे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पेरी ने अपनी पारी में 47 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के लगाए।

न्यूजीलैंड की ओर से लेह कासपेरेक ने तीन विकेट चटकाए, जबकि मोर्ना नीलसेन ने दो और ली ताहुहु ने एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज सूजी बेत्स (54) ने राचेल प्रीस्ट (17) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। लेनिंग ने टीम को पहली सफलता दिलाई, उन्होंने प्रीस्ट को पवेलियन भेजा।

इसके बाद बेत्स और एमी एला (34) ने तीसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। बेत्स को रेने फारेल ने आउट किया। उन्होंने अपनी पारी में 53 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए। कैट पकिर्ंग्स ने टीम को अंतिम ओवर में जीत दिलाई।

आस्ट्रेलिया की ओर से रेने फारेल और लानिंग ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि ग्रासे हैरिस को एक विकेट मिला।

इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने इस श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है।

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement