व्यक्तिगत उपलब्धि से कोई फर्क नहीं पड़ता : स्टीव स्मिथ
नियमित कप्तान माइकल क्लार्क के चोटिल होने के बाद अपने दूसरे टेस्ट में टीम की अगुआई कर रहे स्मिथ ने 99 रन
मेलबर्न/नई दिल्ली, 31 दिसंबर (CRICKETNMORE) । नियमित कप्तान माइकल क्लार्क के चोटिल होने के बाद अपने दूसरे टेस्ट में टीम की अगुआई कर रहे स्मिथ ने 99 रन पर शान मार्श के आउट होने के बाद ही पारी घोषित की लेकिन उन्होंने कहा कि यह टीम खेल है और व्यक्तिगत उपलब्धि से कोई फर्क नहीं पड़ता।
जरूर पढ़ें : खुद के लिए परेशान करनें की वजह ढूंढ रही है टीम इंडिया - धोनी
Trending
उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो श्रृंखला अहम थी, शान (मार्श) नहीं। हम इसी तरह खेलते हैं। यह टीम खेल है। हमने सोचा कि अगर हम उन्हें मौका देते तो वह जीत की कोशिश कर सकते हैं।’’ स्मिथ कप्तान के रूप में अपनी पहली श्रृंखला जीतने से खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सपाट पिच पर हमारे लिए पांच दिन मुश्किल रहे। हमने काफी अच्छी शुरूआत की। हमने मैदान पर संभवत: कुछ मौके गंवाए। कुछ कैच छोड़े जिसका पूरे मैच के दौरान हमें नुकसान उठाना पड़ा और भारत ने काफी अच्छा क्रिकेट खेला। अंत में मैच नहीं जीत पाने की निराशा है लेकिन हम एक और श्रृंखला जीतने में सफल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप