The Hundred Women's 2025 Final: द हंड्रेड वुमेंस 2025 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बीते रविवार, 31 अगस्त को लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला गया था जहां नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers Women) की टीम ने सदर्न ब्रेव (Southern Brave Women) के खिलाफ अपनी इनिंग की 88 गेंदों पर 116 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी के साथ नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने द हंड्रेड के इतिहास (मेंस और वुमेंस दोनों) में पहली बार चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि साल 2025 के फाइनल में लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम पर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने सदर्न ब्रेव की टीम को 100 गेंदों की इनिंग में 115 रनों पर रोका।
सदर्न ब्रेव के लिए डैनी वैट (20 गेंदों पर 25 रन), सोफी डिवाइन (28 गेंदों पर 23 रन), फ्रेया कैंप (17 गेंदों पर 26 रन), और मैडी विलियर्स (11 गेंदों पर नाबाद 17 रन) ने कुछ अच्छी पारी खेली। वहीं नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए केट क्रॉस और एन्नाबेल सदरलैंड ने दो-दो विकेट और लुसी हिघम ने एक विकेट चटकाया।