Shikha Pandey (IANS)
मेलबर्न, 9 मार्च| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज शिखा पांडे का मानना है कि टी-20 विश्व कप फाइनल में उनकी टीम केवल फील्डिंग में ही नहीं बल्कि हर विभाग में आस्ट्रेलिया से कमतर साबित हुई। आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां खेले गए फाइनल में भारत को 85 रन से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
शिखा ने कहा, "हम नर्वस नहीं थे। एक बार मैदान पर उतरने के बाद सहज हो जाते हैं। मुझे नहीं लगता है कि मुझे नर्वसनेस महसूस हुआ।"
उन्होंने कहा, "शुरुआत में ही अगर आप बल्लेबाजों को इस तरह मौके देंगे तो वे इसका इस्तेमाल करके आप पर दबाव बनाएंगे ही। इसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा। हमें केवल फील्डिंग में ही बल्कि तीनों ही विभागों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए था।"