डेब्यू टेस्ट में चोटिल होने के बाद नहीं खेल पाने वाले शार्दुल ठाकुर का दिल रोया, लिखी ऐसी इमोशनल बात
15 अक्टूबर। अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदों को लेकर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिए मैदान पर उतरे शार्दुल ठाकुर का उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया। भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में
15 अक्टूबर। अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदों को लेकर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिए मैदान पर उतरे शार्दुल ठाकुर का उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में केवल 10 गेंद फेंकने के बाद ही शार्दुल को चोटिल होकर मैदान से लौटना पड़ा।
Trending
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में 10वीं गेंद फेंकने के दौरान शार्दुल को कमर से नीचे दर्द की शिकायत हुई और फिर उन्हें अपने डेब्यू टेस्ट मैच से बाहर का बैठना पड़ा।
अब जब भारत की टीम दूसरा टेस्ट मैच जीत गई है तो शार्दुल ठाकुर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक इमोशनल ट्विट किया है।
शार्दुल ठाकुर ने लिखा जैसा मैंने सोचा था वैसा डेब्यू नहीं हो पाया लेकिन जिस समय मैंने सफेद टी- शर्ट पहनकर और टेस्ट कैप नंबर 294 पहना वो पल मेरे लाइफ का सबसे यादगार पल रहा।
Not quite the kind of Test debut one would have hoped for, but the moment I wore my whites and the Test cap no. 294, it gave me the sense of pride, honour and courage to go out there and… https://t.co/hruQBBSeKh
— Shardul Thakur (@imShard) October 14, 2018