शुभमन गिल नहीं इस खिलाड़ी को होना चाहिए गुजरात टाइटंस का कप्तान, एबी डी विलियर्स ने बताया नाम
साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स का मानना है कि गुजरात टाइटंस के द्वारा शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाना एक बहुत अच्छा फैसला नहीं है।
डी विलियर्स ने कहा, 'जैसे ही मैंने केन विलियमसन का नाम रिटेन किए गए खिलाड़ियों में देखा, मैंने सोचा कि एक अनुभवी खिलाड़ी को कप्तानी का मौका देने का गुजरात के पास एक शानदार अवसर है। क्योंकि विलियमसन पहले ऐसा कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने शुभमन गिल को ये जिम्मेदारी सौंप दी। मैं ये नहीं कह रहा कि इसमें कुछ गलत है, लेकिन मेरे हिसाब से शुभमन को इस बार थोड़ा सा सीखने का मौका देना चाहिए था, ताकि वो साल 2025 में कप्तानी के लिए पूरी तरह से तैयार होते। हालांकि, मैं शुभमन गिल को कप्तानी करते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं।'
Also Read: Live Score
Trending
आपको ये भी बता दें कि गुजरात टाइटंस के पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या अब टीम से अलग हो गए हैं। आगामी सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने ट्रेड के जरिए गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या को खरीद लिया है। ये भी जान लीजिए कि कैप्टन के तौर पर गुजरात की टीम के पास तीन ऑप्शन थे। वह गिल और केन विलियमसन के अलावा राशिद खान को भी कैप्टन के तौर पर चुन सकते थे, लेकिन उन्होंने एक भारतीय युवा खिलाड़ी पर ही दांव खेलना सही समझा।