शुभमन गिल नहीं इस खिलाड़ी को होना चाहिए गुजरात टाइटंस का कप्तान, एबी डी विलियर्स ने बताया नाम
साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स का मानना है कि गुजरात टाइटंस के द्वारा शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाना एक बहुत अच्छा फैसला नहीं है।
आगामी आईपीएल (IPL 2024) सीजन से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है। आईपीएल 2024 में अब शुभमन गिल (Shubman Gill) गुजरात टाइटंस की अगुवाई करते नजर आएंगे। लेकिन आपको बता दें कि एबी डी विलियर्स (Ab de Villiers) को गुजरात टाइटंस की मैनेजमेंट का ये फैसला बहुत पसंद नहीं आया है। दरअसल, डी विलियर्स का मानना है कि गिल कप्तानी करने के लिए काफी युवा है और उन्हें फिलहाल एक्सपीरियंस की जरूरत है ऐसे में उन्हें कप्तान नहीं बनाया जाना चाहिए था
डी विलियर्स ने केन विलियमसन को गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने के लिए परफेक्ट खिलाड़ी कहा। डी विलियर्स का कहना है कि आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी केन विलियमसन को मिलनी चाहिए थी और इस दौरान गिल को विलियमसन से टीम को कैसे लीड करना है ये सीखना चाहिए था। साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ ने तो ये भी कह दिया है कि गुजरात टाइटंस का ये फैसला टीम पर उल्टा पड़ सकता है।
Trending
In today's video, we look at how Cameron Green's trade to RCB has sent shockwaves through the IPL. I also cover Hardik Pandya making a triumphant return to his home team, the Mumbai Indians. Shubman Gill is set to lead the Gujarat Titans. Find out more in today's show. pic.twitter.com/FcWPaPqjEO
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) November 29, 2023