Advertisement

क्रिकेट के मैदान में बड़ा हादसा, लाइव मैच के दौरान गेंदबाज को सिर पर लगी गेंद VIDEO

9 जुलाई, इंग्लैंड (CRICKETNMORE) क्रिकेट के मैदान पर बेहद ही गंभीर घटना फिर से हुई है। इंग्लैंड में खेले जा रहे नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में बल्लेबाज के द्वारा सीधे शॉट खेलने से गेंद गेंदबाज के सर पर जा लगी जिससे

Advertisement
क्रिकेट के मैदान में बड़ा हादसा, लाइव मैच के दौरान गेंदबाज को सिर पर लगी गेंद
क्रिकेट के मैदान में बड़ा हादसा, लाइव मैच के दौरान गेंदबाज को सिर पर लगी गेंद ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 09, 2017 • 05:48 PM

9 जुलाई, इंग्लैंड (CRICKETNMORE) क्रिकेट के मैदान पर बेहद ही गंभीर घटना फिर से हुई है। इंग्लैंड में खेले जा रहे नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में बल्लेबाज के द्वारा सीधे शॉट खेलने से गेंद गेंदबाज के सर पर जा लगी जिससे गेंदबाज ल्यूक फ्लेचर बुरी तरह से घायल हो गए और उन्हें तुंरत अस्पताल ले जाया गया। जल्द ही यह बड़ा दिग्गज लेगा संन्यास

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 09, 2017 • 05:48 PM


ये हादसा बर्मिंघम और वॉर्विकशायर के मैच के दौरान हुआ जब बर्मिंघम के गेंदबाज ल्यूक फ्लेचर गेंदबाजी कर रहे थे और बल्लेबाजी सैम हेन थे। सैम हेन ने ल्यूक फ्लेचर की गेंद पर बेहद करारा शॉट खेला जो सीधे ल्यूक फ्लेचर के सिर पर जा कर लगी।  जल्द ही यह बड़ा दिग्गज लेगा संन्यास

Trending

जैसे ही गेंद ल्यूक फ्लेचर के सर पर लगी वो तुंरंत ही मैदान गिर गए। जिसे देखकर हर खिलाड़ी ल्यूक फ्लेचर के पास आकर हाल - चाल लेने लगा।  अंपायर ने तुरंत ही फिजियों को बुलाया गया। जिसके बाद ल्यूक फ्लेचर को तुंरत ही अस्पताल भेज दिया गया।  जल्द ही यह बड़ा दिग्गज लेगा संन्यास

अस्पताल जाकर ल्यूक फ्लेचर की हालत ठीक हो रही है।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement