Advertisement
Advertisement
Advertisement

सीओए चीफ विनोद राय ने कहा,सौरव गांगुली BCCI के एजीएम बैठक की अध्यक्षता करेंगे

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर | प्रशासकों की समिति (सीओए) के चीफ विनोद राय ने स्पष्ट कर दिया है कि मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मुख्यालय में बुधवार को होने वाली बैठक एक आम बैठक है। उन्होंने कहा कि

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 21, 2019 • 20:37 PM
Vinod Rai
Vinod Rai (IANS)
Advertisement

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर | प्रशासकों की समिति (सीओए) के चीफ विनोद राय ने स्पष्ट कर दिया है कि मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मुख्यालय में बुधवार को होने वाली बैठक एक आम बैठक है। उन्होंने कहा कि नए अध्यक्ष सौरभ गांगुली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) की अध्यक्षता करेंगे।

राय ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बुधवार को होने वाली बैठक के लिए सदस्यों को जो नोटिस भेजे गए थे, उसे लेकर कोई समस्या नहीं थी क्योंकि वास्तव में यह एक आम बैठक है कि न कि एजीएम, जैसा कि कुछ इसे कह रहे हैं।

Trending


राय ने कहा, "यह एक आम बैठक है क्योंकि इसमें पदाधिकारियों का चयन होता है। यह सीओए द्वारा चुनाव आयोजित कराने के लिए बुलाई गई एक आम बैठक है। सीओए ने कभी भी वार्षिक आम बैठक या विशेष बैठक नहीं बुलाई है। सीओए का आदेश बीसीसीआई के प्रशासन को चलाने और लोढ़ा सुधारों के क्रियान्वयन में मदद करने के लिए था। आम बैठक में विभिन्न राज्यों के सभी उम्मीदवार शामिल हैं।"

ऐसा माना जा रहा था कि बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना बैठक की अध्यक्षता करेंगे। लेकिन राय ने पुष्टि की कि प्रशासकों की समिति ही बैठक की अध्यक्षता करेगी। उन्होंने कहा, "सीओए की अध्यक्षता में ही बैठक होगी।"

राय ने कहा कि गांगुली और नए अधिकारियों की उनकी टीम एजीएम की बैठक बुलाएगी और यह बीसीसीआई के संविधान के अनुसार 21 दिनों के नोटिस के साथ किया जाएगा।

उन्होंने कहा, "निश्वित रूप से, वे एजीएम के लिए बैठक करेंगे। इस बैठक का केवल दो एजेंडा है, इसलिए उन्हें एजीएम बैठक बुलाना होगा क्योंकि उन्हें बहुत सारी नियुक्तियां करनी है। यह अध्यक्ष (गांगुली) और सचिव (जय शाह) का विशेषाधिकार है। उन्हें 21 दिन के नोटिस की जरूरत पड़ेगी। वह इससे पहले ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि वे बुधवार को आधिकारिक तौर पर अध्यक्ष चुने जाने के बाद ही ऐसा करेंगे।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement