भारत के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर अच्छी शुरुआत की और पहले दिन लंच तक 2 विकेट खोकर 100 रन बना लिए। हालांकि, अगर ओली पोप ने हड़बड़ी ना दिखाई होती तो शायद इंग्लिश टीम ने 2 की बजाय सिर्फ 1 विकेट गंवाया होता। ओली पोप ने इस सीरीज के पहले टेस्ट में 196 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी लेकिन उनकी इस पारी के बाद से ही वो संघर्ष कर रहे हैं।
धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन पोप से फैंस और इंग्लिश टीम को काफी उम्मीदें थी और 11 रन बनाकर वो कंट्रोल में भी दिख रहे थे लेकिन कुलदीप यादव की जादुई गेंद के सामने उनकी एक भी ना चली और उनकी गूगली गेंद को डिफेंस करने के चक्कर में वो आधी पिच पर पहुंच गए और गेंद मिस होते ही विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने औपचारिकता को पूरा करते हुए आसान सी स्टंपिंग को अंजाम दिया।
हालांकि, जिस गेंद पर पोप स्टंप आउट हुए उससे एक गेंद पहले ही जुरेल ने कुलदीप को कहा था कि पोप आगे निकलकर खेलेंगे और ध्रुव की भविष्यवाणी बिल्कुल सही साबित हुई और पोप ने क्रीज़ से बाहर निकलकर गेंद को खेलने की कोशिश की और वो स्टंप आउट हो गए। पोप के इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Kuldeep sends Pope packing with a Jaffa
— JioCinema (@JioCinema) March 7, 2024
India get their second wicket at the stroke of Lunch #IDFCFirstBankTestSeries #BazBowled #INDvENG #JioCinemaSports pic.twitter.com/gQWM3XYEEg