IPL 2020: जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, खुलकर, बिना डरे खेलने की है रणनीति
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल-13 में शानदार फॉर्म में है। सोमवार को उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 59 रनों से मात दे एक और जीत हासिल की। अभी तक दिल्ली ने पांच मैच खेले हैं और चार में उसे जीत मिली है
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल-13 में शानदार फॉर्म में है। सोमवार को उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 59 रनों से मात दे एक और जीत हासिल की। अभी तक दिल्ली ने पांच मैच खेले हैं और चार में उसे जीत मिली है और इसके साथ ही टीम 8 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में अय्यर ने कहा, "पांच में से चार जीत मुझे कभी भी अच्छी लगेंगी। खिलाड़ियों को बधाई। साथ ही खिलाड़ियों ने दबाव वाली स्थिति में जो टैम्परामेंट दिखाया वो भी शानदार है। रणनीति खुलकर, बिना डरे खेलने की है। हमारे पास युवा खिलाड़ी हैं जो ऊर्जा से भरपूर हैं।"
Trending
अय्यर ने कहा, "हमारे लिए जरूरी है कि हम मैच के बाद जल्दी से रिकवर करें। आप बायो बबल में हैं तो यह आसान नहीं है। अभी तक जैसा रहा है उससे मैं खुश हूं और हम इसे आगे जारी रखना चाहेंगे।"
अय्यर ने टीम के सीनियर खिलाड़ी अमित मिश्रा के आईपीएल से बाहर होने पर भी निराशा जताई है।
आय्यर ने कहा, “यह दुखद है जब मिश्रा जैसे शानदार खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो जाते हैं लेकिन हमें अच्छा रिप्लेसमेंट मिला है। मैं अपने आपको लेकर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं।”