OVI vs SOB Dream11 Prediction: सैम करन को बनाएं कप्तान, ये 4 बॉलर ड्रीम टीम में करें शामिल (OVI vs SOB Dream11 Prediction)
Oval Invincibles vs Southern Brave Dream11 Team: द हंड्रेड टूर्नामेंट 2024 का 22वां मुकाबला ओवल इनविंसिबल्स और सदर्न ब्रेव के बीच गुरुवार, 08 अगस्त को द ओवल, लंदन में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप सैम करन को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये इंग्लिश खिलाड़ी टूर्नामेंट में अब तक 47 की औसत और 167.85 की स्ट्राइक रेट से 141 रन बना चुका है। इतना ही नहीं, सैम करन ने बॉलिंग करते हुए 5 मैचों में 11 विकेट भी चटकाए हैं। टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 3488 रन और 238 विकेट दर्ज हैं। उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप विल जैक्स को चुन सकते हो। पिछले मैच में उन्होंने 20 बॉल में 205 की स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाए थे और फिर एक विकेट भी चटकाया था।
OVI vs SOB: मैच से जुड़ी जानकारी